5 रैसलर जो यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में Raw को आगे ले जा सकते हैं

karl_anderson_bio-d7189bf25d150861fe4fdc5eab2770d8-1496747097-800

जिंदर महल एक नए उदाहरण के रूप में सामने तब आये, जब दो हफ़्ते पहले वो WWE चैंपियन और खास तौर से स्मैक डाउन लाइव का नया चेहरा बने। अब इस बात में कोई रहस्य नहीं रह गया है कि WWE भारतीय बाजारों पर पकड़ मजबूत करना चाहती है लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो चाहते थे कि वे नंबर 1 कन्टेंडर ही बने रहें और रैंडी ऑर्टन से टाइटल के लिए कई सारे मुकाबले लड़ते रहें। फिर भी उन्होंने सभी को चौकाते हुए रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर को रिंग के बीच में चारों खाने चित्त किया और WWE की सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जीत ली। केवल जिम में थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत करते हुए, एक जॉबर से उठकर उन्होंने WWE चैंपियन तक का सफर तय कर लिया। यह अच्छी बात है कि WWE ने उनके साथ आगे बढ़ने का न सिर्फ फैसला किया बल्कि ट्रिगर भी दबा दिया है। यह नया और ताजा कदम है और अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो वे काफी लम्बे समय तक इस टाइटल को अपने पास रखने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर इस समय कहीं नहीं हैं। उन्होंने पिछले साल रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती और अब WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में इसका बचाव करने उतरेंगे। तो रॉ में कौन जिंदर महल के समान भूमिका निभा सकता है और एक ही रात में जीरो से हीरो बन सकता है ? आइये जानते हैं ऐसे ही 5 रैसलरों के बारे में जो इतिहास बना सकते हैं लेकिन उन्हें इसका मौका मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

# कार्ल एंडरसन

कार्ल एंडरसन WWE के नए खिलाड़ी हैं। क्लब के भाग के रूप में वो ल्यूक गैलोस के साथ पहले ही WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं और यह दिखा चुके हैं कि उनमें इस डिवीज़न को आगे ले जाने की क्षमता है। इस क्षमता को ब्रांड को आगे ले जाने के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए प्रयोग किया जाये तो और भी बेहतर परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने अपने करियर के ज्यादातर समय में टैग टीम के मुकाबले लड़े लेकिन अब समय सिंगल मैचों में उन्हें आजमाने का है। उन्हें जिस स्तर पर इस समय रखा गया है, उससे कहीं ज्यादा टैलेंट है उनमें और बड़े मुकाबलों में मौका दिए जाने पर वो ये क्षमताएं दिखा सकते हैं। उन्हें सिर्फ एक मौका दिया जाए और फिर देखें कि कैसे पब्लिक इस रैसलर को अपने सर पर उठा लेती है।

#ऑस्टिन एरीज

maxresdefault-1496747201-800

उनके हालिया ट्वीट्स को देखें तो साफ़ पता चलता है कि ऑस्टिन अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मौके की तलाश में हैं। यह इस बात का संकेत है कि वे मेन इवेंट में पहुंचने के रास्ते पर चल चुके हैं। लोग ऑस्टिन एरीज को WWE में लम्बे समय तक देखना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने TNA और रिंग ऑफ़ ऑनर दोनों में ही अपना प्रभुत्व स्थापित किया था और साथ ही दोनों प्रमोशनों में वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। वे अपने आप को मेन इवेंट का स्टार साबित कर चुके हैं लेकिन WWE की सीढ़ियों पर वे इस समय बहुत नीचे के पायदानों पर हैं। उनके गजब के टैलेंट को देखते हुए यह कहीं से अच्छा नतीजा नहीं कहा जा सकता। अगर वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लें तो लोग उन्हें हाथों हाथ लेंगे।

#नेविल

neville-roadblock-645x370-1496733933-800

किंग ऑफ़ क्रूज़रवेट, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतकर किंग ऑफ़ यूनिवर्स बन सकता है। और ऐसा हुआ तो वे पहले विशुद्ध अंग्रेज WWE यूनिवर्सल चैंपियन होंगे। उनका शरीर बेहद गठीला है जो उन्हें रैसलिंग के अनुकूल बनाता है। उन्होंने अपने कैरेक्टर को नए आयाम दिए हैं जिसकी वजह से यूनिवर्सल चैंपियन की स्टोरीलाइन में उन्हें आसानी से शामिल किया जा सकता है। जब भी नेविल रिंग में होते हैं, वे अपना 100 प्रतिशत देते हैं और उनका यही दृढ संकल्प और समर्पण उन्हें अब और आगे की और बढ़ने की अनुमति देता है। मौका मिलने पर वे यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में खुद भी आगे बढ़ सकते हैं और ब्रांड को भी आगे बढ़ा सकते हैं।

# मैट हार्डी

tna-wwe-matt-hardy-bray-wyatt-1496733949-800

हार्डी भाइयों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर हैं और अगर इनमें सच्चाई है तो हो सकता है कि मैट जल्द ही मेन इवेंट के लिए अपना अलग रास्ता चुन लें। WWE के पिछले दौर में उनके भाई जेफ को ही ज्यादा सफलता मिली थी लेकिन जब मैट ने कंपनी छोड़ी थी, उस समय वे मेन इवेंट के रैसलर थे। अपनी ब्रोकन गिमिक के साथ उन्होंने दूसरी कंपनियों के रोस्टर पर गजब का प्रभाव जमाया। यह गिमिक इतना असरदार साबित हुआ कि अगर आप हार्डकोर रैसलिंग फैन नहीं भी हैं तो भी आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। अगर वो इस ब्रोकन गिमिक को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई को हल कर लेते हैं तो वे इसे WWE में भी लेकर आ सकते हैं और यह उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप तक ले जाने के लिए बिलकुल सही कैरेक्टर साबित होगा। मैट की उम्र को देखते हुए यह उनका WWE के साथ आखिरी कार्यकाल हो सकता है और यूनिवर्सल चैंपियन की बेल्ट इसे यादगार बना सकती है। आख़िरकार मैट ने इस कंपनी को 20 सालों तक अपना शरीर और मेहनत दी है इसलिए उनके लिए इतना तो बनता ही है।

# गोल्डस्ट

goldust_bio-1496733972-800

हमने हाल में ही गोल्डस्ट के कुछ प्रोमो देखे हैं जिसमें जिसमें वे वापस से अपने कैरेक्टर में प्रभाव पैदा करते हुए दिख रहे हैं। जब एटिट्यूड एरा अपने चरम पर था तब गोल्डस्ट का कैरेक्टर सबसे रोमांचक कैरेक्टरों में से एक था इसीलिए सबको इस बात पर हैरानी जरूर हुई होगी कि क्यों उन्हें कभी WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने का मौका नहीं दिया गया। वे जानदार प्रोमोज के लिए कोई अजनबी नहीं दिखाई देते और यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए उनकी खोज अपने आप ही इसकी कहानी बुनती हुई दिखाई दे रही है। वे बिना किसी शक के, इस समय अपने बेहतरीन शेप में हैं और मेन इवेंट के मैचों में जल्द ही नजर आ सकते हैं जहां इस समय उनकी जरूरत है।

उन्हें इस समय के कन्टेंडरों से मुकाबला करते देखना दिलचस्प होगा और उनके गिमिक को देखते हुए तैयार की गयी स्टोरीलाइन अपने आप में ही पर्याप्त होगी। अपनी वापसी के बाद से वे लोअर मिड कार्ड पर ही रखे गए हैं लेकिन शायद अब गोल्डस्ट के चमकने का समय आ गया है।
लेखक - डेनियल मैसी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव