#ऑस्टिन एरीज
उनके हालिया ट्वीट्स को देखें तो साफ़ पता चलता है कि ऑस्टिन अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मौके की तलाश में हैं। यह इस बात का संकेत है कि वे मेन इवेंट में पहुंचने के रास्ते पर चल चुके हैं। लोग ऑस्टिन एरीज को WWE में लम्बे समय तक देखना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने TNA और रिंग ऑफ़ ऑनर दोनों में ही अपना प्रभुत्व स्थापित किया था और साथ ही दोनों प्रमोशनों में वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। वे अपने आप को मेन इवेंट का स्टार साबित कर चुके हैं लेकिन WWE की सीढ़ियों पर वे इस समय बहुत नीचे के पायदानों पर हैं। उनके गजब के टैलेंट को देखते हुए यह कहीं से अच्छा नतीजा नहीं कहा जा सकता। अगर वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लें तो लोग उन्हें हाथों हाथ लेंगे।
Edited by Staff Editor