# मैट हार्डी
हार्डी भाइयों के अलग होने की अफवाहें जोरों पर हैं और अगर इनमें सच्चाई है तो हो सकता है कि मैट जल्द ही मेन इवेंट के लिए अपना अलग रास्ता चुन लें। WWE के पिछले दौर में उनके भाई जेफ को ही ज्यादा सफलता मिली थी लेकिन जब मैट ने कंपनी छोड़ी थी, उस समय वे मेन इवेंट के रैसलर थे। अपनी ब्रोकन गिमिक के साथ उन्होंने दूसरी कंपनियों के रोस्टर पर गजब का प्रभाव जमाया। यह गिमिक इतना असरदार साबित हुआ कि अगर आप हार्डकोर रैसलिंग फैन नहीं भी हैं तो भी आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। अगर वो इस ब्रोकन गिमिक को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई को हल कर लेते हैं तो वे इसे WWE में भी लेकर आ सकते हैं और यह उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप तक ले जाने के लिए बिलकुल सही कैरेक्टर साबित होगा। मैट की उम्र को देखते हुए यह उनका WWE के साथ आखिरी कार्यकाल हो सकता है और यूनिवर्सल चैंपियन की बेल्ट इसे यादगार बना सकती है। आख़िरकार मैट ने इस कंपनी को 20 सालों तक अपना शरीर और मेहनत दी है इसलिए उनके लिए इतना तो बनता ही है।