# गोल्डस्ट
हमने हाल में ही गोल्डस्ट के कुछ प्रोमो देखे हैं जिसमें जिसमें वे वापस से अपने कैरेक्टर में प्रभाव पैदा करते हुए दिख रहे हैं। जब एटिट्यूड एरा अपने चरम पर था तब गोल्डस्ट का कैरेक्टर सबसे रोमांचक कैरेक्टरों में से एक था इसीलिए सबको इस बात पर हैरानी जरूर हुई होगी कि क्यों उन्हें कभी WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने का मौका नहीं दिया गया। वे जानदार प्रोमोज के लिए कोई अजनबी नहीं दिखाई देते और यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए उनकी खोज अपने आप ही इसकी कहानी बुनती हुई दिखाई दे रही है। वे बिना किसी शक के, इस समय अपने बेहतरीन शेप में हैं और मेन इवेंट के मैचों में जल्द ही नजर आ सकते हैं जहां इस समय उनकी जरूरत है।
उन्हें इस समय के कन्टेंडरों से मुकाबला करते देखना दिलचस्प होगा और उनके गिमिक को देखते हुए तैयार की गयी स्टोरीलाइन अपने आप में ही पर्याप्त होगी। अपनी वापसी के बाद से वे लोअर मिड कार्ड पर ही रखे गए हैं लेकिन शायद अब गोल्डस्ट के चमकने का समय आ गया है।
लेखक - डेनियल मैसी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor