जिंदर महल एक नए उदाहरण के रूप में सामने तब आये, जब दो हफ़्ते पहले वो WWE चैंपियन बनकर स्मैकडाउन लाइव का नया चेहरा बने। वे पहले भी WWE रोस्टर में नज़र आ चुके थे, लेकिन अपनी वापसी पर वे और भी बेहतर और शक्तिशाली बनकर आये। बैकलैश में 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर महाराजा ने सबको चौंका दिया। ऐसा अक्सर नहीं होता है कि किसी कम रैंक वाले रैसलर को WWE चैंपियनशिप जैसे प्रतिष्ठित बेल्ट के लिए टाइटल शॉट मिले। लेकिन WWE समय-समय पर दर्शकों को चौंकाते आई हैं और मौका मिलने पर कम रैंक वाले रेसलर्स ने भी दिखाया है कि वे किसी से कम नहीं है। आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही 5 रैसलर्स पर जो WWE चैंपियन के रूप में स्मैकडाउन लाइव को आगे ले जा सकते हैं:
टायलर ब्रीज़
NXT से आए टायलर ब्रीज मेन रोस्टर में उतने सफल नहीं हो सके हैं। हाल ही में अपने नए गिमिक से वे स्मैकडाउन लाइव में फैंस को एंटरटेन करते नज़र आए हैं। NXT में हील होने के बावजूद वे काफी पॉपुलर कैरेक्टर में से एक थे। लेकिन वे हमेशा नंबर 1 कन्टेंडर के मुकाबलों में हार जाते थे, जिसके फलस्वरूप उन्हें कभी भी NXT चैंपियन के लिए टाइटल शॉट नहीं मिला। लेकिन अगर वे फैन्डैंगो के साथ अलग हो जाते हैं और WWE चैंपियन बन जाते हैं, तो एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवंस जैसे रैसलर्स के साथ कुछ अच्छे मुकाबले लड़ सकते हैं।
टाय डिलिंजर
परफेक्ट 10 को अगर WWE चैंपियनशिप का टाइटल शॉट मिल जाता है तो उनके करियर के लिए एकदम सही मूव होगा। वे अपने गिमिक से फैंस को काफी समय से एंटरटेन करते आए हैं। जब वे रैसलिंग नहीं भी कर रहे होते हैं, तब भी दर्शकों को अपनी बातों से बांधकर रख सकते हैं। उनमें में वह सब गुण मौजूद हैं, जो एक चैंपियन में होने चाहिए। उन्होंने WWE, ECW में काफी समय तक कम्पीट किया है, जिसके चलते उनके पास रैसलिंग का अनुभव भी है। 36 साल के टाय अगर चैंपियनशिप जीत जाते हैं, तो इससे फैंस खुश हो सकते हैं।
ल्यूक हार्पर
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके ल्यूक हार्पर एक चैंपियनशिप मटीरियल हैं। ब्रे वायट की लीडरशीप में वे काफी सफल रहे थे और उन्होंने कई एंटरटेनिंग मुकाबले भी खेले थे। लेकिन वायट से अलग होने के बाद WWE ने उनपर ध्यान नहीं दिया है। हार्पर काफी टैलेंटेड हैं और उनके इंटरव्यू, प्रोमोज सभी काफी बढ़िया भी हैं। उन्हें बस अपने थीम म्यूज़िक और लुक में काम करने की जरूरत है, जिससे वे पूरी तरह चैंपियन बनने के लिए तैयार हो जाएंगे।
मोजो राउली
आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीतने के बावजूद मोजो राउली काफी समय तक टीवी में नज़र नहीं आए थे। इस ट्रॉफी के पिछले सभी विनर्स को काफी फायदा हुआ है, लेकिन मोजो की बुकिंग WWE ने ठीक तरह से नहीं की है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में उन्हें जिन्दर के हाथों हार मिली, लेकिन मोजो के पास शानदार एनर्जी है जो वे WWE चैंपियन के रूप में ला सकते हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि जब उनके पार्टनर जैक राइडर वापस आएंगे, तो WWE उनका इस्तेमाल कैसे करता है।
बिग-ई
बिग-ई WWE के सबसे पॉपुलर गुट न्यू-डे का हिस्सा हैं। बिग-ई इसके पहले NXT चैंपियन भी रह चुके हैं और उन्होंने दिखाया है कि उनके पास किसी भी ब्रांड को आगे ले जाने की काबिलियत है। वे न्यू-डे के साथ ही बने रहकर WWE चैंपियन बन सकते हैं, जिससे न्यू-डे के बाकी दो मेंबर्स को टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो न्यू-डे द शील्ड जैसा शक्तिशाली गुट बन जाएगा। बिग-ई ने दिखाया है कि वे डोमिनेंट भी बन सकते हैं और समय आने पर कॉमेडी भी कर सकते हैं। जिसकी वजह से वे WWE चैंपियन बनने के उपयुक्त हैं। लेखक : डैनिएल मैसी, अनुवादक : मनु मिश्रा