जिंदर महल एक नए उदाहरण के रूप में सामने तब आये, जब दो हफ़्ते पहले वो WWE चैंपियन बनकर स्मैकडाउन लाइव का नया चेहरा बने। वे पहले भी WWE रोस्टर में नज़र आ चुके थे, लेकिन अपनी वापसी पर वे और भी बेहतर और शक्तिशाली बनकर आये। बैकलैश में 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर महाराजा ने सबको चौंका दिया।
ऐसा अक्सर नहीं होता है कि किसी कम रैंक वाले रैसलर को WWE चैंपियनशिप जैसे प्रतिष्ठित बेल्ट के लिए टाइटल शॉट मिले। लेकिन WWE समय-समय पर दर्शकों को चौंकाते आई हैं और मौका मिलने पर कम रैंक वाले रेसलर्स ने भी दिखाया है कि वे किसी से कम नहीं है।
आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही 5 रैसलर्स पर जो WWE चैंपियन के रूप में स्मैकडाउन लाइव को आगे ले जा सकते हैं:
टायलर ब्रीज़
1 / 5
NEXT
Published 09 Jun 2017, 15:14 IST