टाय डिलिंजर
परफेक्ट 10 को अगर WWE चैंपियनशिप का टाइटल शॉट मिल जाता है तो उनके करियर के लिए एकदम सही मूव होगा। वे अपने गिमिक से फैंस को काफी समय से एंटरटेन करते आए हैं। जब वे रैसलिंग नहीं भी कर रहे होते हैं, तब भी दर्शकों को अपनी बातों से बांधकर रख सकते हैं। उनमें में वह सब गुण मौजूद हैं, जो एक चैंपियन में होने चाहिए। उन्होंने WWE, ECW में काफी समय तक कम्पीट किया है, जिसके चलते उनके पास रैसलिंग का अनुभव भी है। 36 साल के टाय अगर चैंपियनशिप जीत जाते हैं, तो इससे फैंस खुश हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor