ल्यूक हार्पर
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके ल्यूक हार्पर एक चैंपियनशिप मटीरियल हैं। ब्रे वायट की लीडरशीप में वे काफी सफल रहे थे और उन्होंने कई एंटरटेनिंग मुकाबले भी खेले थे। लेकिन वायट से अलग होने के बाद WWE ने उनपर ध्यान नहीं दिया है। हार्पर काफी टैलेंटेड हैं और उनके इंटरव्यू, प्रोमोज सभी काफी बढ़िया भी हैं। उन्हें बस अपने थीम म्यूज़िक और लुक में काम करने की जरूरत है, जिससे वे पूरी तरह चैंपियन बनने के लिए तैयार हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor