मोजो राउली
Ad
आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीतने के बावजूद मोजो राउली काफी समय तक टीवी में नज़र नहीं आए थे। इस ट्रॉफी के पिछले सभी विनर्स को काफी फायदा हुआ है, लेकिन मोजो की बुकिंग WWE ने ठीक तरह से नहीं की है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में उन्हें जिन्दर के हाथों हार मिली, लेकिन मोजो के पास शानदार एनर्जी है जो वे WWE चैंपियन के रूप में ला सकते हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि जब उनके पार्टनर जैक राइडर वापस आएंगे, तो WWE उनका इस्तेमाल कैसे करता है।
Edited by Staff Editor