बिग-ई
बिग-ई WWE के सबसे पॉपुलर गुट न्यू-डे का हिस्सा हैं। बिग-ई इसके पहले NXT चैंपियन भी रह चुके हैं और उन्होंने दिखाया है कि उनके पास किसी भी ब्रांड को आगे ले जाने की काबिलियत है। वे न्यू-डे के साथ ही बने रहकर WWE चैंपियन बन सकते हैं, जिससे न्यू-डे के बाकी दो मेंबर्स को टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो न्यू-डे द शील्ड जैसा शक्तिशाली गुट बन जाएगा। बिग-ई ने दिखाया है कि वे डोमिनेंट भी बन सकते हैं और समय आने पर कॉमेडी भी कर सकते हैं। जिसकी वजह से वे WWE चैंपियन बनने के उपयुक्त हैं। लेखक : डैनिएल मैसी, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor