5 ऐसे इवेंट्स जिन्हें 2016 में होना चाहिए थे, लेकिन वो नहीं हो पाए

hi-res-38a79a59868492a9205396b5ad8a4fb1_crop_north-1483685226-800

WWE ने साल 2016 में कई टैलेंट्स को अपने शो में शामिल किया। इंडिपेंडेंट सर्किट से कई रैसलर्स को WWE ने अपने साथ जोड़ा, जिनमें से कई ने आगे बढ़कर अपने लिए नाम बनाया। दर्शकों को इन रैसलर्स के मैच बनाने, और फिर उनके अनुमान लगाने का काम बहुत पसंद है। इसलिए नए रैसलर्स के आने पर हमने भी उनकी बुकिंग की योजना बनाई थी। हालांकि इनमें से कई मैच हुए, लेकिन कुछ मैच हकीकत नहीं बन पाए। इस लिस्ट में हम उन्हीं कुछ मैचों पर चर्चा करेंगे। ऑनरेबल मेंशन: रोंडा राउसी बनाम स्टेफ़नी मैकमैहन ये वैसा मैच नहीं है जिसे साल के सबसे बड़े पे पर व्यू का मुख्य इवेंट होना चाहिए। लेकिन स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम रोंडा राउसी का मैच किसी भी दूसरे लेवल के पे पर व्यू का हैडलाइन बन सकता है। राउसी रैसलमेनिया 2015 पर आई थी, और फिर अटकलें लगाई जाने लगी की वो रैसलमेनिया 2016 में स्टेफ़नी मैकमैहन से सामना करेंगी। लेकिन फिर हॉली होल्म के खिलाफ हार के बाद रोंडा राउसी ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी बना ली है। WWE साल 2017 के रैसलमेनिया पर रोंडा और स्टेफ़नी के बीच मुकाबला करवाना चाहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। #5 शूजी नाकामूरा बनाम जॉन सीना maxresdefault-1483685314-800 शूजी नाकामूरा बनाम जॉन सीना का मुकाबला कभी ना कभी तो होना ही है। अफवाहें थी की, एक लाइव इवेंट पर दोनों का सामना होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसमें सबसे बड़ी परेशानी थी कि, नाकामूरा NXT में है, और जॉन सीना मुख्य रोस्टर में। लेकिन लाइव इवेंट में ये समस्या दूर हो गयी। सीना ने साल भर ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया, इसलिए समझा जा सकता है कि ये मैच क्यों नहीं हो पाया। लेकिन WWE नए जगहों पर अपने पैर पसारना चाहती है, ऐसे में नाकामूरा बनाम सीना का फ्यूड होना चाहिए था। दर्शक इससे खुश हो जाते। #4 बैली बनाम शार्लेट बनाम बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स 20150526_nxtdivas_1284x722-1483685265-800 विमेंस का साल 2016 कमाल का रहा। इन चारों ने साल भर बराबर कामयाबी हासिल की, लेकिन हमें हमारा फैटल फोर वे मैच देखने को नहीं मिला। बैकी लिंच, शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच रैसलमेनिया 32 पर ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, लेकिन बैली NXT मे थी, इसलिए वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकीं। अब जहां WWE महिलाओं के मुकाबले के साथ अपने बड़े शो की शुरुआत करती है, तो इन चारों का फैटल फोर वे मैच देखना यादगार होगा। लेकिन बैली जब मुख्य रॉस्टर में आई तब तक ब्रैंड का विभाजन हो चुका था, और बैकी लिंच स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थी। लेकिन 2017 के इंटर ब्रैंड पे-पर-व्यू पर हम इनके फ्यूड की उम्मीद कर सकते है। #3 द शील्ड बनाम द क्लब maxresdefault-1483685203-800 2016 के शुरुआत में इन दोनों स्टेबल के बीच मुकाबले की कल्पना नहीं की जा सकती थी। लेकिन फिर जब शील्ड के सभी सदस्य बेबीफेस बन गए, तब इस फ्यूड की कल्पना की जा सकती थी। लेकिन फिर समस्या खड़ी हुई ब्रैंड के विभाजन की। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने और सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ रॉ में चले गए। लेकिन फिर एक बड़े पे पर व्यू पर हमें उनके एक होने की झलक मिली, जब स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ आपस में भिड़ रहे थे। अगर यहां पर एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स की मदद करने उनके पुराने साथी आते तो दर्शकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि ऐसी बुकिंग नहीं हो पाई, और हम उम्मीद करते हैं कि इस साल ऐसी बुकिंग हो जाए। #2 ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स b595be2261e83f149f84563d96dee43b_crop_north-1483685151-800 WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच पर जब ट्रिपल एच सैथ रैलिन्स पर टर्न हुए, तब हमें उम्मीद थी की हंटर और आर्किटेक्ट के बीच मुकाबला ज़रूर होगा। लेकिन फिर WWE ने इस योजना को स्थगित कर दिया, और दर्शक बैठकर सोचने लगे की हंटर रॉलिन्स पर टर्न क्यों हुए। WWE के पास विकल्प था वो किसी भी पे-पर-व्यू पर ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स का मैच आयोजित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ट्रिपल एच को एक्शन से दूर रखने का विकल्प चुना। ये स्टोरीलाइन अब ठंडी पड़ गयी है, और दर्शकों की इसमें दिलचस्पी कम हो गयी है। साल 2016 का ये अनसुलझा सवाल है, और अगर हमें इस सवाल का जवाब 2017 में मिला तो हमे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी। #1 फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स finn-balor-vs-aj-styles-1483685131-800 किसी भी दिन फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच होगा। ब्रैंड के विभाजन के कारण दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ। WWE ने बैलर को NXT से ड्राफ्ट से समय बुलाया, और उन्हें रॉ में शामिल किया, वहीं स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन गए। रॉ पर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद बैलर को प्रसंशकों से तगड़ा झटका लगा, जब वो चोटिल हुए और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप लौटानी पड़ी। दोनों के इतिहास बुलेट क्लब से जुड़े हुए है, और WWE इनके फ्यूड से लेकर द क्लब तक इसका भरपूर फायदा उठा सकती है। दोनों रैसलर्स रिंग में कमाल का काम करते हैं, और इसलिए वो मिलकर साल का सबसे अच्छा मैच दे सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications