Ad
विमेंस का साल 2016 कमाल का रहा। इन चारों ने साल भर बराबर कामयाबी हासिल की, लेकिन हमें हमारा फैटल फोर वे मैच देखने को नहीं मिला। बैकी लिंच, शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच रैसलमेनिया 32 पर ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, लेकिन बैली NXT मे थी, इसलिए वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकीं। अब जहां WWE महिलाओं के मुकाबले के साथ अपने बड़े शो की शुरुआत करती है, तो इन चारों का फैटल फोर वे मैच देखना यादगार होगा। लेकिन बैली जब मुख्य रॉस्टर में आई तब तक ब्रैंड का विभाजन हो चुका था, और बैकी लिंच स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थी। लेकिन 2017 के इंटर ब्रैंड पे-पर-व्यू पर हम इनके फ्यूड की उम्मीद कर सकते है।
Edited by Staff Editor