Ad
2016 के शुरुआत में इन दोनों स्टेबल के बीच मुकाबले की कल्पना नहीं की जा सकती थी। लेकिन फिर जब शील्ड के सभी सदस्य बेबीफेस बन गए, तब इस फ्यूड की कल्पना की जा सकती थी। लेकिन फिर समस्या खड़ी हुई ब्रैंड के विभाजन की। एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने और सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ रॉ में चले गए। लेकिन फिर एक बड़े पे पर व्यू पर हमें उनके एक होने की झलक मिली, जब स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ आपस में भिड़ रहे थे। अगर यहां पर एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स की मदद करने उनके पुराने साथी आते तो दर्शकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि ऐसी बुकिंग नहीं हो पाई, और हम उम्मीद करते हैं कि इस साल ऐसी बुकिंग हो जाए।
Edited by Staff Editor