Ad
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच पर जब ट्रिपल एच सैथ रैलिन्स पर टर्न हुए, तब हमें उम्मीद थी की हंटर और आर्किटेक्ट के बीच मुकाबला ज़रूर होगा। लेकिन फिर WWE ने इस योजना को स्थगित कर दिया, और दर्शक बैठकर सोचने लगे की हंटर रॉलिन्स पर टर्न क्यों हुए। WWE के पास विकल्प था वो किसी भी पे-पर-व्यू पर ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स का मैच आयोजित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ट्रिपल एच को एक्शन से दूर रखने का विकल्प चुना। ये स्टोरीलाइन अब ठंडी पड़ गयी है, और दर्शकों की इसमें दिलचस्पी कम हो गयी है। साल 2016 का ये अनसुलझा सवाल है, और अगर हमें इस सवाल का जवाब 2017 में मिला तो हमे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी।
Edited by Staff Editor