एबसोल्यूशन बनाम द रायट स्क्वॉड (सिक्स वुमेन टैग टीम एलिमनेशन मैच)
Trending
अगर इस मैच (एबसोल्यून बनाम द रायट) की तुलना हम मेल वर्जन के द शील्ड बनाम द वायट फैमली से करें तो हम देखेंगे की वर्तमान समय में यह सबसे शानदार मैचौं में से एक हो सकता है। इस मैच के रुप में WWE के पास दूसरा ऐसा मौका है जब वह सबसे बड़े शो रैसलमेनिया पर विमेंस को मेन इवेंट में शामिल कर सकता है।
हालांकि अभी एबसोल्यूशन और द रॉयट में स्टार पॉवर और प्रोमो स्किल में कमी है, जिसके बाद विंस मैकमैहन को इन्हें मेन इवेंट में शामिल कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।