फिर से स्पेशल एंट्रेंस
विंस मैकमैहन हमेशा से ही WWE को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कहते आए हैं लेकिन इसके बावजूद पिछले कुछ समय से हमें शानदार और यूनिक एंट्रेंस देखने को नहीं मिली है। हलांकि पिछले साल गोल्डबर्ग की एंट्रेंस काफी शानदार थी। एंट्रेंस का न होने का सबसे बड़ा कारण बजट में कटौती भी हो सकता है लेकिन फॉक्स डील के बाद WWE को बजट में कटौती करने की आवश्यकता न पड़े। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें WWE में फिर से शानदार एंट्रेंस देखने को मिल सकती हैं।
Edited by Staff Editor