स्मैकडाउन नंबर वन शो बनेगा
इसमें कोई शक नहीं है कि विंह मैकमैहन शुरू से रॉ को प्राथमिकता देते आए हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि WWE के वर्तमान में सबसे शानदार सुपरस्टार्स के रुप में रोंडा राउजी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस मंडे नाइट रॉ में ही हैं। लेकिन हमारे ख्याल से फॉक्स नेटवर्क, USA नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा दर्शक उपलब्ध कराएगा जिससे स्मैकडाउन के शो को फायदा होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फॉक्स नेटवर्क पर जाने के बाद स्मैकडाउन नंबर वन शो बनेगा।
Edited by Staff Editor