द फीन्ड और रोमन रेंस की फ्यूड में होगी देरी
अगर रोमन रेंस रॉ में ड्राफ्ट हो जाते हैं तो सबसे बड़ा सवाल द फीन्ड के साथ उनकी फ्यूड को लेकर होगा। WWE पैबैक में रोमन रेंस ने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ब्रे वायट ने अभी तक रीमैच की मांग नहीं की। हालांकि उन्होंने ये टीज जरूर किया था कि जल्द ही रोमन रेंस के साथ उनकी फाइट होगी। एक ऑप्शन ये है कि ब्रे वायट भी रॉ में आ जाएं लेकिन स्मैकडाउन को इससे नुकसान हो जाएगा। अब अगर रॉ में रोमन रेंस आ जाते हैं तो फीन्ड के साथ उनकी फाइट में देरी हो जाएगी। हालांकि इससे फायदा भी होगा। अगले साल रेसलमेनिया में इनका मैच हो सकता है।
Edited by PANKAJ