पॉल हेमन रॉ में आ जाएं रोमन रेंस के साथ और एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में ही रहें
इस साल का सबसे चौेंकाने वाला पल ये ही रहा है कि रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ आ गए है। फैंस ये ही देखना चाहते थे। अगर रॉ में रोमन रेंस आ जाते हैं तो फिर पॉल हेमन भी रॉ में आ जाएंगे। पॉल हेमन और एजे स्टाइल्स के बीच संबंध अच्छे नहीं है ये बात सभी को पता है। फिलहाल दोनों एक ही ब्रांड में है। पॉल हेमन की वजह से फिर रॉ में एजे स्टाइल्स जा सकते हैं। लेकिन अगर रोमन रेंस रॉ में जाते हैं तो फिर बदलाव आ जाएगा। पॉल हेमन भी रॉ में चले जाएंगे, फिर एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में ही रहेंगे।
Edited by PANKAJ