मनी इन द बैंक का सीन बदल जाएगा
मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन की स्टोरीलाइन अभी बन नहीं रही है। लेकिन अगर रोमन रेंस रॉ में चले जाएंगे तो फिर इसमें भी बदलाव आ जाएगा। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अभी ओटिस के पास है। इसके कैश इन को लेकर WWE के पास कोई प्लान नहीं है। रोमन रेंस अभी स्मैकडाउन को लीड कर रहे हैं। एक ऑप्शन ये है कि ओटिस को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया जाए। मैंडी रोज के साथ उनकी स्टोरीलाइन फिर जारी रह सकती है। या फिर रोमन रेंस अगर रॉ में आ जाते हैं तो फिर ओटिस WWE चैंपियनशिप के लिए कैश इन कर सकते हैं।
Edited by PANKAJ