जैसे जैसे समरस्लैम 2018 की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे WWE उसे लेकर अपने काम मे तेज़ी ला रही है। WWE इसे एक रोमांचक शो बनाने की पूरी कोशिश में जुटी है। इसके लिए रोंडा राउज़ी, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और रोमन रेंस जैसे कई बड़े नाम रिंग में लड़ने उतर रहे हैं।
लेकिन इसके अलावा भी WWE फैंस के दिमाग मे समरस्लैम 2018 को लेकर ढेरों सवाल हैं। किसी स्टार की मौजूदगी से लेकर कंपनी के निर्णय तक दर्शक कई चीज़ है जो जानना चाहते हैं। यहां पर ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
#1 क्या कंपनी एवोल्यूशन को लेकर गंभीर है?
एलेक्सा ब्लिस और कार्मेला WWE के दो बड़े ही प्रतिभाशाली रैसलर्स हैं और उनका माइक वर्क भी शानदार होता है। दोनों अपने-अपने ब्रैंड की चैंपियन है लेकिन इससे किसी ब्रैंड की ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही। इसकी वजह है उनकी खराब बुकिंग। तो कंपनी को ये जवाब देना है कि क्या समरस्लैम के बाद एक मजबूत महिला चैंपियन एवोल्यूशन में उतरेगी?
रोंडा राउज़ी, एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ खिताबी मैच में उतरेंगी तो वहीं कार्मेला, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड करेगी। समरस्लैम के लिए मैच की अच्छी बुकिंग हुई है लेकिन क्या इसके नतीजों से एवोल्यूशन पर कोई असर पड़ेगा?
#2 क्या केविन ओवंस अभी भी "द प्राइजफाइटर" हैं?
इस समय केविन ओवंस के किरदार को देखकर हैरानी हो रही है। उन्हें एक डरपोक की तरह या फिर रहम की भीख मांग रहे किसी बेबीफेस की तरह दिखाया जा रहा है। कई फैंस उन्हें डरपोक समझ रहे होंगे लेकिन हम सब जानते है की वो एक प्राइजफाइटर हैं और उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।
समरस्लैम 2018 में जब केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने-सामने आएंगे तब इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन को दमदार समझा जा रहा है लेकिन समय आने पर ओवंस अपनी काबिलियत सभी को दिखा सकते हैं। ओवंस को एक बार फिर "प्राइजफाइटर" के रूप में दिखाना होगा।
#3 क्या समोआ जो इस "बड़ी चुनौती" का सामना कर पाएंगे?
2017 में डेब्यू करने के बाद से समोआ जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीते और ये बड़ी हैरानी की बात है। समोआ जो एक बेहतरीन रैसलर हैं और उनका माइक वर्क बेहद शानदार है। तो अब तक वो किसी खिताब से दूर कैसे हैं? इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है।
लेकिन समरस्लैम पीपीवी में हमे इसका जवाब मिल सकता है। समरस्लैम पीपीवी में समोआ जो का सामना सबसे अच्छे WWE रैसलर से होने वाला है। दोनों मिलकर हमे एक बेहतरीन मैच देंगे और यहां समोआ जो कि जीत कई सवालों का जवाब दे सकती है। समरस्लैम पीपीवी में समोआ जो को WWE चैंपियन बनने का एक अच्छा मौका मिला है और वहां हम सब उन्हें खिताब के साथ देखना पसंद करेंगे।
#4 क्या रॉ को एक मजबूत टैग टीम चैंपियंस मिलेंगे?
इस समय रॉ टैग टीम डिवीज़न की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। सभी अच्छे टैग टीम जोड़ी इस समय स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। लेकिन स्मैकडाउन के पास समय की कमी होने की वजह से वो सभी को शो में दिखा नहीं सकते। लेकिन रॉ की क्रिएटिव टीम इस चैंपियनशिप को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही है।
2018 में रॉ ने B टीम को टैग टीम चैंपियन बनाकर एक ऐसा फैसला लिया है जिस पर सभी को हंसी आ रही है। रॉ टैग टीम डिवीज़न में बी टीम, द डिलिटर्स ऑफ द वर्ल्ड और द रिवाइवल जैसे टैग टीम है। लेकिन इस डिवीजन में चैंपियनशिप को लेकर कोई गंभीरता नहीं देखी जा रही।
#5 क्या रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे?
इस साल हमे रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रैसलमेनिया 34 और फिर सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रोमन रेंस के पास खिताब जीतने का मौका था लेकिन दोनो मौकों पर वो असफल रहे। इसलिए यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोमन रेंस खिताब जीतने में सफल हो पाएंगे? रोमन रेंस की जीत से ही दर्शकों को ज्यादा खुशी होगी। इसके बाद दोनों के बीच फिउड खत्म हो जाएगा। दर्शकों को वापस से रोमन रेंस को नंबर एक कंटेंडर के रूप में नहीं देखा जाएगा। दर्शक भी मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन से ऊब चुके हैं और इसमें बदलाव देखना चाहते हैं। रोमन रेंस की जीत से ये संभव है या फिर अगर मैच में मनी इन द बैंक कैश इन हुआ तो भी दर्शकों का रोमांच बढ़ जाएगा। लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी