#5 क्या रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे?

इस साल हमे रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रैसलमेनिया 34 और फिर सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रोमन रेंस के पास खिताब जीतने का मौका था लेकिन दोनो मौकों पर वो असफल रहे। इसलिए यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोमन रेंस खिताब जीतने में सफल हो पाएंगे? रोमन रेंस की जीत से ही दर्शकों को ज्यादा खुशी होगी। इसके बाद दोनों के बीच फिउड खत्म हो जाएगा। दर्शकों को वापस से रोमन रेंस को नंबर एक कंटेंडर के रूप में नहीं देखा जाएगा। दर्शक भी मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन से ऊब चुके हैं और इसमें बदलाव देखना चाहते हैं। रोमन रेंस की जीत से ये संभव है या फिर अगर मैच में मनी इन द बैंक कैश इन हुआ तो भी दर्शकों का रोमांच बढ़ जाएगा। लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी