डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी नहीं करेंगे
Ad
दरअसल हमारे पास इनकी काबिलियत को बताने के लिए बहुत कुछ हैं अगर वो रिंग में वापसी करते हैं तो कई विकल्प खड़े होते हैं कि WWE उन्हें दोबारा लड़ने के लिए इजाजत देती हैं या नहीं। डेनियल ब्रायन वाकई में वर्ल्ड के काफी आवेशपूर्ण रैसलर हैं, जिन्हें बहुत जल्द अपना करियर खत्म करना पड़ा। डेनियल को अपने करियर में कई तरह की इंजरी का सामना करना पड़ा, जिसके लिए WWE की मेडिकल पॉलिसी भी काफी सख्त थी। वहीं उनके लिए यो आसान काम नहीं थी कि वो डेनियल को रिंग में वापसी करने की मंजूरी दे दें। रॉयल रंबल के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं, जिसमें हर कोई डेनियल ब्रायन की उपस्थिती भी देखना चाहता है लेकिन इसकी संभावना वाकई में कम नजर आ रही है। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor