WWE टीएलसी पर अगर एक नज़र डाले तो हम देखते है कि फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के बीच मैच इस पीपीवी का सबसे शानदार मैच था। इससे पहले फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच एक सिंगल्स मैच तय था, लेकिन ब्रे वायट के बीमार होने के बाद एजे स्टाइल्स को इसमें शामिल किया गया। एजे स्टाइल्स के इस मैच में शामिल होने से यह मैच इस पीपीवी का सबसे शानदार मैच बन गया। हालांकि इसके बाद अब सवाल यग उठता है कि इन दोनों के बीच फिउड से आगे क्या होगा? इसी कड़ी में हम आपके लिए 5 ऐसी चीजें लेकर आए है जो फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के मैच से निकलकर सामने आई।
द क्लब का भविष्य इन दोनों पर निर्भर करेगा
1 / 5
NEXT