रोड टू रैसलमेनिया बड़ी ही शानदार तरीके से अपनी जगह बना रहा है। फैंस न्यू ओरलिंस में होने वाले रैसलेमनिया 34 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैच सेट होते दिखाई दे रहें हैं तो कई मैचों के लिए फैंस को अभी भी इंतजार करना होगा। WWE के साल के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया का हर किसी को इंतजार है।
रैसलमेनिया 34 से पहले WWE को रोड टू रैसलमेनिया के दौरान पड़ने वाले सभी स्टॉप पर ध्यान देना होगा। हमारी नज़र में 5 ऐसी चीजें हैं जो रोड टू रैसलमेनिया 34 के दौरान जरुर होनी चाहिए जिससे की साल के सबसे इवेंट रैसलमेनिया को सफल बनाया जा सके। आइए बिना किसी देरी के उन 5 चीजों पर नज़र डालते हैं जो रोड टू रैसलमेनिया के दौरान होनी चाहिए।
फिन बैलर को यूनिवर्सल टाइटल में जरुर दिलचस्पी दिखानी चाहिए
1 / 5
NEXT