बतिस्ता की वापसी और रोमन रेंस का सामना
WWE यूनिवर्स अभी भी ग्रैंड स्टेज पर बतिस्ता का इंतजार कर रहा है। बतिस्ता की रिंग में एक बार फिर से वापसी होनी चाहिए और उन्हें रोमन रेंस के साथ फिउड में जरुर शामिल होना चाहिए। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल में द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शामिल न होकर बतिस्ता के खिलाफ शामिल होना काफी शानदार होगा। वहीं रोमन रेंस की जगह फिन बैलर को लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल करना अच्छा विचार होगा।
Edited by Staff Editor