#1 बतिस्ता
Ad
वैसे देखा जाए तो एक बार ये दोनों रैसलर्स आमने-सामने आ चुके हैं। 2003 के रॉयल रम्बल में आखिरी चार रैसलर्स में ये दोनों थे। लेकिन सिंगल्स मैच में दोनों की भिड़ंत अबतक नहीं हुई है। बतिस्ता अब WWE का हिस्सा नहीं है और इसलिए द एनिमल बनाम बीस्ट के मैच की संभावना बिल्कुल न के बराबर है। हालांकि बतिस्ता अपने फेयरवेल मैच के लिए बीस्ट से एक आखिरी बार लड़ सकते हैं। लेखक: डेविड, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor