एलिमिनेशन चेम्बर: ट्रिपल एच
Ad
15 साल पहले डिज़ाइन किया गया एलिमिनेशन चेम्बर WWE का सबसे हार्डकोर और डरवाना स्ट्रक्चर है। इसे बनाने में काफी स्टील का इस्तेमाल होता है और इसके अंदर 6 सुपरस्टार्स की भिड़ंत होती है। लम्बे समय से सभी को लगता था कि एरिक बिशफ ने इसका आइडिया दिया है, लेकिन ऐसा सिर्फ स्टोरीलाइन के कारण बताया गया था। इसके असल क्रिएटर ट्रिपल एच थे, जिन्होंने सबसे पहले एलिमिनेशन चेम्बर मैच में हिस्सा भी लिया था।
Edited by Staff Editor