वॉर गेम्स: डस्टी रोड्स
Ad
इस लिस्ट में WCW की एकमात्र एंट्री वॉर गेम्स है, जिसके पीछे अमेरिकन ड्रीम डस्टी रोड्स का आइडिया है। डस्टी रोड्स रैसलिंग के वेटेरन हैं, जो इस बिज़नेस के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी रखते हैं। मैड मैक्स थंडरस्टॉर्म मूवी देखकर उन्हें वॉर गेम्स मैच का आइडिया आया था। रोड्स ने अपने करियर में कई स्टील केज मैच लड़े थे और आगे की जनरेशन के लिए टॉप स्टील केज मैच का कॉन्सेप्ट लाना चाहते थे और 80 के दशक में यह मैच पहली बार देखने को मिला। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor