इस बार रैसलमेनिया में फैंस को बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
Advertisement
रैसलमेनिया 34 अब महज कुछ दिन रहे गए है। इस समय कई मैचेज़ का निर्णय एकदम स्पष्ट हैं। ये भी मुमकिन है कि कुछ मैचेज़ के निर्णय हमें इस 7 घंटे लम्बे शो में हैरान कर दें, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:
1 रोंडा राउजी कर्ट एंगल को धोखा दे
इस हफ्ते रॉ पर हमने ऑथोरिटी या यूं कहें कि पावर कपल स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को रोंडा राउजी के प्रति नर्म रवैया बरकरार रखते हुए पाया।
ऐसा व्यवहार उनके द्वारा बहुत कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने कर्ट एंगल को रोंडा राउजी के इस बदलाव के लिए ज़िम्मेदार बताया और ये भी कहा कि वो राउजी को रिपैकेज करके फैंस के सामने रखेंगे।
क्या हो अगर राउजी इस वजह से ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट को धोखा देकर अथॉरिटी के साथ हाथ मिला लें। रोंडा राउजी इस शो की प्रमुख एट्रेक्शन हैं और उनके द्वारा हील बनना वाकई में सुर्खियां बटोरेगा।