4 ब्रॉक लैसनर रोमन रेंस को हरा दे
वैसे तो लोग इस बात का अनुमान अबसे ही लगाने लगे हैं कि रैसलमेनिया 34 के बाद रोमन रेंस का प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। क्या हो अगर सबको चौंकाते हुए ब्रॉक ये मैच जीत जाएं? क्या हो अगर वो रैसलमेनिया पर अपना टाइटल अपने ही पास रखे? इस शॉक के बाद के लिए तो खुद WWE भी तैयार नहीं होगी क्योंकि अंडरटेकर और जॉन सीना सरीखे रैसलर्स को हराने के बाद किसी को हरवाना एक बेहद अलग बात होगी। ऐसा करके लैसनर ने पूरे WWE रॉस्टर को परास्त कर दिया होगा।
Edited by Staff Editor