2- कोफी किंग्सटन vs मुस्तफा अली
इस साल WWE Elimination Chamber पीपीवी में कोफी किंग्सटन vs अली का मैच देखने को मिल सकता है। आपको बता दें, दो साल पहले अली के चोटिल होने की वजह से उनकी वजह से कोफी किंग्सटन को उस मैच में जगह मिली थी और इसके बाद कोफी WrestleMania में WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, इसके विपरीत अली मेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और वह इसका जिम्मेदार किंग्सटन को मानते हैं। आपको बता दें, किंग्सटन इंजरी से उबरकर वापसी कर चुके हैं और Elimination Chamber पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
1- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस vs डेनियल ब्रायन vs सिजेरो vs शिंस्के नाकामुरा vs सैथ राॅलिंस (WWE Elimination Chamber मैच)
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि WWE ड्रू मैकइंटायर की ही तरह रोमन रेंस को भी Elimination Chamber मैच में उनका टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है। अगर यह मैच होता है तो केविन ओवेंस इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं जो कि लंबे समय से ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड मे हैं।
शिंस्के नाकामुरा को भी इस मैच में शामिल करके गौंटलेट मैच में किये गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है। इसके अलावा सिजेरो और डेनियल ब्रायन को भी इस मैच में शामिल किया जा सकता है और रोमन रेंस के पूर्व साथी सैथ राॅलिंस भी इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं।