एजे स्टाइल्स के 5 मुकाबले जिन्हें हम WWE में देखना पसंद करेंगे

15-45-43-1233d-1511497586-500

साल 2016 के रॉयल रम्बल के ज़रिए एजे स्टाइल्स ने मेन रोस्टर डेब्यू किया और फिर थोड़े ही समय मे वो कंपनी के टॉप स्टार बन गए। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। द फिनॉमिनल वन ने रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़, जॉन सीना, फिन बैलर, क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज स्टार के खिलाफ मैच लड़कर उन्होंने अपना नाम बनाया।

Ad

लेकिन अभी भी कई ड्रीम मुकाबले हैं जिसमें हम एजे स्टाइल्स को लड़ते देखना चाहते हैं। जहां स्टाइल्स दो साल बाद संन्यास लेने की ओर इशारा कर रहे तो वहीं हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके ड्रीम मुकाबले देखने मिल जाएं।

स्टाइल्स चाहे किसी भी रैसलर के खिलाफ प्रदर्शन करें वो हमेशा बेहतरीन काम करते हैं। इसका उदहारण हमे हाल ही में 47 वर्षीय शेन मैकमैहन, जिंदर महल, फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनके मुकाबलों से देखने मिला।

स्टाइल्स में काबिलियत है वो किसी भी मौजूदा स्टार के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिनके खिलाफ हम एजे स्टाइल्स को लड़ते देखना पसंद करेंगे।


#5 एजे स्टाइल्स बनाम नेविल

खबरें थी कि कंपनी के साथ मतभेद होने के बाद अक्टूबर में नेविल ने कंपनी छोड़ दी थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है और वो वापस लौटकर आने वाले हैं।

WWE को एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि नेविल शो के मुख्य आकर्षण बने और मेन रोस्टर के टॉप पर पहुंचे। NXT और मुख्य रोस्टर में रहते हुए नेविल ने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं लेकिन उनका प्रदर्शन को हमेशा कम आंका गया है।

नेविल अगर वापसी करते हुए स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनते हैं और WWE ख़िताब के पीछे जाते हैं तो हम 5 स्टार मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

#4 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो 15-45-58-b580b-1511497446-500

2000 के दशक में इंडी रैसलिंग की मजबूत दीवार के रूप में उभरें एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच कई मौकों पर यादगार भिड़ंत हुई थी। TNA से लेकर कई इंडी प्रमोशन में दोनों का कई बार सामना हुआ। स्टाइल्स जहां दो बार के WWE चैंपियन हैं तो वहीं समोआ जो भी दो बार NXT चैंपियन रह चुके हैं।

स्टाइल्स और जो कि राह लगभग एक जैसी रही है और दोनों मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते हैं। हालांकि WWE में अलग-अलग ब्रैंड में होने की वजह से दोनों की भिड़ंत नहीं हो पाई, लेकिन भविष्य में दोनों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।

एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो ये रैसलमेनिया के स्तर का मैच है और इसे कारगर बनाने के लिए WWE को चाल सही चलनी पड़ेगी।

#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा

15-46-29-0290d-1511497399-500

2016 में WWE का हिस्सा बनने के बाद दर्शक इन दोनों स्टार्स के बीच मैच की मांग कर रही है। इसी साल नाकामुरा भी मुख्य रोस्टर में आ गए और तब से सभी दर्शक दोनों के बीच रैसलमेनिया के मंच पर मैच की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अफवाहों पर विश्वास करें तो ये मैच देखने मिल सकता है।

स्टाइल्स, WWE चैंपियन हैं और अगर रॉयल रम्बल पर नाकामुरा की जीत होती है तो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट की राह तैयार हो जाएगी। NJPW में दोनों स्टार्स की भिड़ंत हो चुकी हैं और दोनों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अगर इन्हें वापस मौका मिले तो ये कमाल करने में सक्षम हैं।

हाउस शो में स्टाइल्स ने नाकामुरा को चुनौती दी थी अब बस इसे मुख्य शो में देखना दिलचस्प होगा।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम सैथ रॉलिन्स

15-46-50-d0cb1-1511497324-500

शील्ड के रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ एजे स्टाइल्स की भिड़ंत हो चुकी है केवल द आर्किटेक्ट, सैथ रॉलिन्स से उनका मुकाबला होना बाकी है। जहां रॉलिन्स साल 2015 के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी थे वहीं 2016 में ये जगह स्टाइल्स के नाम रही।

स्टाइल्स और रॉलिन्स ने समय समय पर WWE यूनिवर्स के लिए कई बेहतरीन मुकाबले दिए हैं। पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज पर रॉलिन्स और स्टाइल्स आमने सामने आएं थे लेकिन दोनों के बीच कभी फिउड नहीं हुआ।

दोनों की भिड़ंत जल्द तो संभव नहीं है, लेकिन ये एक ऐसा मुकाबला है जिसकी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

#1 एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन

15-47-09-bbbf3-1511497215-500

YES! YES! YES!

जी हां, ये एक ऐसा ड्रीम मैच है जिसे देखने के लिए पूरा का पूरा WWE यूनिवर्स उत्साहित होगा। डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स का मैच साल का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। पिछले साल फ़रवरी के महीने में ब्रायन को चोट की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा था लेकिन उन्होंने रिंग में वापसी करने की इच्छा जताई थी।

डेनियल ब्रायन को कई डॉक्टरों ने रिंग में लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है और वहीं ब्रायन भी पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं।

ज़रा सोचिए रॉयल रम्बल में 30 वें इंट्रान्ट की उल्टी गिनती शुरू होगी और फिर ब्रायन के म्यूजिक बजते ही दर्शकों में यस चैंट्स शुरू हो जाएगी। सभी को हैरान करते हुए डेनियल ब्रायन रिटायरमेंट से बाहर आ जाएंगे।

लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications