#4 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो

Ad
2000 के दशक में इंडी रैसलिंग की मजबूत दीवार के रूप में उभरें एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच कई मौकों पर यादगार भिड़ंत हुई थी। TNA से लेकर कई इंडी प्रमोशन में दोनों का कई बार सामना हुआ। स्टाइल्स जहां दो बार के WWE चैंपियन हैं तो वहीं समोआ जो भी दो बार NXT चैंपियन रह चुके हैं।
स्टाइल्स और जो कि राह लगभग एक जैसी रही है और दोनों मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते हैं। हालांकि WWE में अलग-अलग ब्रैंड में होने की वजह से दोनों की भिड़ंत नहीं हो पाई, लेकिन भविष्य में दोनों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।
एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो ये रैसलमेनिया के स्तर का मैच है और इसे कारगर बनाने के लिए WWE को चाल सही चलनी पड़ेगी।
Edited by Staff Editor