#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
Ad
2016 में WWE का हिस्सा बनने के बाद दर्शक इन दोनों स्टार्स के बीच मैच की मांग कर रही है। इसी साल नाकामुरा भी मुख्य रोस्टर में आ गए और तब से सभी दर्शक दोनों के बीच रैसलमेनिया के मंच पर मैच की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अफवाहों पर विश्वास करें तो ये मैच देखने मिल सकता है।
स्टाइल्स, WWE चैंपियन हैं और अगर रॉयल रम्बल पर नाकामुरा की जीत होती है तो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट की राह तैयार हो जाएगी। NJPW में दोनों स्टार्स की भिड़ंत हो चुकी हैं और दोनों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अगर इन्हें वापस मौका मिले तो ये कमाल करने में सक्षम हैं।
हाउस शो में स्टाइल्स ने नाकामुरा को चुनौती दी थी अब बस इसे मुख्य शो में देखना दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor