#1 एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन
YES! YES! YES!
जी हां, ये एक ऐसा ड्रीम मैच है जिसे देखने के लिए पूरा का पूरा WWE यूनिवर्स उत्साहित होगा। डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स का मैच साल का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। पिछले साल फ़रवरी के महीने में ब्रायन को चोट की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा था लेकिन उन्होंने रिंग में वापसी करने की इच्छा जताई थी।
डेनियल ब्रायन को कई डॉक्टरों ने रिंग में लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है और वहीं ब्रायन भी पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं।
ज़रा सोचिए रॉयल रम्बल में 30 वें इंट्रान्ट की उल्टी गिनती शुरू होगी और फिर ब्रायन के म्यूजिक बजते ही दर्शकों में यस चैंट्स शुरू हो जाएगी। सभी को हैरान करते हुए डेनियल ब्रायन रिटायरमेंट से बाहर आ जाएंगे।
लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी