WrestleMania में हुए 5 मैच जिनकी बुकिंग शानदार थी

FpZnBtYTE6IFACP-Rbjb-qVmLUfNw5wh

इस साल की रैसलमेनिया शानदार थी, कुछ बुकिंग फ़ैसलों को छोड़ दिया जाए तो फैंस के लिए मेगा इवेंट को याद करने के लिए बहुत कारण है। इस साल के मेनिया में ऐसे बहुत पल थे, जोकि रैसलिंग फैंस नहीं भूल सकते। इस साल कई ऐसे मैच थे जिन्हें शानदार तरीके से बुक किया गया और इस लिस्ट में उन्हीं मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रैसलमेनिया 33 में शानदार बुकिंग मिली हो।

Ad

1- नेविल Vs ऑस्टिन एरीज

प्री शो में जो मैच होते हैं, एक तो उनका मेन कार्ड से कोई लेना देना नहीं होता, साथ में सुपरस्टार्स को कम क्राउड़ के सामने मैच लड़ना होता है। इसके बावजूद नेविल और ऑस्टिन एरीज ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच लफ। इस मैच ने उम्मीद से ज्यादा प्रभावित किया, बल्कि इस मैच में तमाम टेक्निकल रैसलिंग के साथ हाईफ्लाई मूव्स की कोई कमी नहीं थी। नेविल ने हील के रूप में शानदार काम किया और अंत में रेड एरो देकर मैच अपने काम किया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने क्रूजरवेट डिवीजन को उठाने के लिए अपनी पूरी जान लगा रखी है।

2- क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस

sport-preview-belt

क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस के मैच को WWE ने बेहतरीन तरीके से संभाला और सबको उम्मीद थी इस मैच के अंत में WWE गड़बड़ी कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको को एप्रन पर पावरबॉम्ब दिया और उसके बाद उन्हें पिन करकर यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अब ओवंस का जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र नहीं आएंगे।

3- एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन

20170402_wm33_ajshane--0fbd3293dc61e92e2410226b66d472d9-50bead92-d1b9-42a0-9466-30ebdc03cefb

किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि इस मैच के बारे में इस लिस्ट में बात करेंगे? जब से WWE ने रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के विरोधी के तौर पर शेन मैकमैहन के नाम का ऐलान किया है, तब से ही फैंस सकते में हैं। हालांकि इन दोनों ने सबको गलत साबित किया और 20 मिनट तक इन दोनों ने शानदार मैच लड़ा। इस मैच में मैट रैसलिंग से लेकर हाई मूव्स तक सब कुछ शामिल था। इस मैच की वजह से एजे स्टाइल्स को उनका रैसलमेनिया मोमेंट मिला, जब उन्होंने शेन मैकमैहन को फिनोमिनल फॉरआर्म देकर मैच अपने नाम किया।

4- सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच

20170402_wm33_sethtripleh--9d758d21f852166edfbb42efafbcc209

इस मैच के रिजल्ट से सबको डर लग रहा था। क्या ट्रिपल एच एक और हार लेंगे और रॉलिंस को ऊपर रखेंगे? यह चीज देखकर खुशी हुई कि हंटर ने हार ली। हालांकि जिस तरह मैच को बिल्ड किया गया, वो शानदार था। नॉन सैंशन मैच 25 मिनट चला और इसमें शानदार रैसलिंग देखने को मिली। मैच में वो पल भी आया, जब स्टेफनी मैकमैहन को टेबल पर गिराया गया। अंत में रॉलिंस ने ट्रिपल एच को पेडिग्री देकर मैच अपने नाम किया। मैच का अंत उससे बेहतर तरीके से नहीं हो सकता था।

5- द क्लब Vs एंजो और कैस Vs शेमस और सिजेरो Vs हार्डी बॉयज

untitled-1sasa1

हार्डी बॉयज ने सबसे बड़े स्टेज पर WWE में वापसी की और लैडर मैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इससे शानदार कुछ और तो हो ही नहीं सकता था। यह एक अच्छा मैच था, लेकिन इस मैच को खास विश्व की सबसे पसंद किए जाने वाली टैग टीम की वापसी ने बनाया। मैट और जैफ हार्डी का WWE में वापस आना शानदार है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications