रैसलमेनिया में हुए 5 मैच जिन्होंने सबका दिल जीत लिया
Advertisement
इस साल की रैसलमेनिया शानदार थी, कुछ बुकिंग फ़ैसलों को छोड़ दिया जाए तो फैंस के लिए मेगा इवेंट को याद करने के लिए बहुत कारण है। इस साल के मेनिया में ऐसे बहुत पल थे, जोकि रैसलिंग फैंस नहीं भूल सकते।
इस साल कई ऐसे मैच थे जिन्हें शानदार तरीके से बुक किया गया और इस लिस्ट में उन्हीं मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रैसलमेनिया 33 में शानदार बुकिंग मिली हो।
1- नेविल Vs ऑस्टिन एरीज
प्री शो में जो मैच होते हैं, एक तो उनका मेन कार्ड से कोई लेना देना नहीं होता, साथ में सुपरस्टार्स को कम क्राउड़ के सामने मैच लड़ना होता है। इसके बावजूद नेविल और ऑस्टिन एरीज ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच लफ।
इस मैच ने उम्मीद से ज्यादा प्रभावित किया, बल्कि इस मैच में तमाम टेक्निकल रैसलिंग के साथ हाईफ्लाई मूव्स की कोई कमी नहीं थी। नेविल ने हील के रूप में शानदार काम किया और अंत में रेड एरो देकर मैच अपने काम किया।
इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने क्रूजरवेट डिवीजन को उठाने के लिए अपनी पूरी जान लगा रखी है।