4- सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच
Ad
इस मैच के रिजल्ट से सबको डर लग रहा था। क्या ट्रिपल एच एक और हार लेंगे और रॉलिंस को ऊपर रखेंगे? यह चीज देखकर खुशी हुई कि हंटर ने हार ली। हालांकि जिस तरह मैच को बिल्ड किया गया, वो शानदार था। नॉन सैंशन मैच 25 मिनट चला और इसमें शानदार रैसलिंग देखने को मिली। मैच में वो पल भी आया, जब स्टेफनी मैकमैहन को टेबल पर गिराया गया। अंत में रॉलिंस ने ट्रिपल एच को पेडिग्री देकर मैच अपने नाम किया। मैच का अंत उससे बेहतर तरीके से नहीं हो सकता था।
Edited by Staff Editor