सैथ रॉलिंस बनाम एजे स्टाइल्स
सैथ रॉलिंस से लगभग 10 साल सीनियर, स्टाइल्स रिंग में ऐसी चीजें कर सकते हैं जिसे करने के बारे में उनसे बहुत युवा रैसलर भी केवल सपने में ही सोच सकते हैं। ब्रैंड स्पिल्ट से पहले ये दोनों रैसलर कभी आमने सामने नहीं आ पाए क्योंकि रेंस का मुकाबला करने के लिए रॉलिंस चोट से उबरकर वापिस आये थे जबकि स्टाइल्स का जॉन सीना के साथ झगडा चल रहा था। दोनों का एक दूसरे से मुकाबला निश्चित रूप से उस तरीके का मुकाबला होगा, जिसे लोग एरीना के साथ ही टीवी पर भी देखना चाहेंगे। वे हील, बेबीफेस या विरोधी भूमिका, किसी भी रूप में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं लेकिन अंततः उनका मैच उनके संबंधित ब्रैंड के लिए अच्छा ही साबित होगा।
Edited by Staff Editor