फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स
एक डीमन है तो दूसरा फिनोमिनल, लेकिन दोनों ही रैसलर न्यू जापान प्रो रैसलिंग में अपने कार्यकाल के दौरान बुलेट क्लब का हिस्सा रह चुके हैं। जापान में बैलर अपने असली नाम फेरगल डेविट से ही लड़ते थे और इस क्लब के फाउंडर और लीडर थे। उन्होंने अपनी इस भूमिका को जापान छोड़ने और WWE के ही एक हिस्से, NXT में शामिल होने तक निभाया। बैलर के चले जाने के बाद स्टाइल्स इस ग्रुप के लीडर की भूमिका में आ गए और उन्होंने भी इसे WWE में शामिल होने तक निभाया। इन दोनों ने आज तक WWE की रिंग में या कहीं और भी एक दूसरे का मुकाबला नहीं किया है और ऐसा लगता भी नहीं कि ये दोनों हाल फिलहाल एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। हालांकि क्रॉस ब्रैंड पे पर व्यू में यह संभव हो सकता है। वे उम्र में लगभग बराबर हैं और दोनों के कई मूव भी एक जैसे ही हैं। अपने हथियार के रूप में दोनों ही रैसलर पैले किक का इस्तमाल करते हैं । इन दोनों रेसलरों का इस तरीके का मुकाबला निश्चित रूप से इतना जबर्दस्त और रोमांचक होगा जिसे देखकर सभी को बेहद आनंद मिलेगा।