शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस
दोनों ही रोस्टर के ये सबसे रोमांचक और मनोरंजक रैसलर एक साथ आने पर, हर एक क्षेत्र में दर्शकों को बहुत सारे दिलकश और दिलचस्प पल देने की क्षमता रखते हैं।
यह सीधे तौर पर एक ड्रीम मैच होगा क्योंकि दोनों लोगों की स्ट्राइक करने की क्षमता और तेजी कमाल की है। साथ ही दोनों में एक ऐसा करिश्मा भी है जिसका कोई मुकाबला नहीं है। इन दोनों के बीच मैच कैसा होगा ? यह कहना बिलकुल सुरक्षित होगा कि अगर ये मैच हुआ तो दोनों और से आपको पंचेस, किक्स, डाइव और गजब का एथेलेटिस्म देखने को मिलेगा जो बेहद रोमांचकारी होगा। नाकामुरा स्मैकडाउन लाइव पर नए नए आए हैं जबकि रॉलिंस रॉ के साथ बहुत लम्बे समय से प्रमुखता से जुड़े हैं। यह बिलकुल असंभव है की इन दोनों के बीच होने वाले मैच में हमें रोमांच का अनुभव न हो। दर्शक इस तेज तर्रार और रोमांचक मैच को जरूर देखना चाहेंगे। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor