रैसलमेनिया 34 को हुए एक महीना से ज्यादा वक्त बीत चुका है। साल के सबसे बड़े शो के बाद WWE उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। इस साल एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के मुख्य आकर्षणों में से एक थे। क्रिस जैरिको के खिलाफ अपने बेहतरीन मेनिया डेब्यू के बाद से स्टाइल्स लगातार इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शिंस्के नाकामुरा भले ही उम्मीदों पर खरे उतरने में असफल रहे हों लेकिन हम यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगले साल रैसलमेनिया में स्टाइल्स किस सुपरस्टार से भिड़ेंगे।
हमने रैसलमेनिया 35 में एजे स्टाइल्स के बीच 5 संभावित प्रतिद्वंदियों की सूची बनाई है। तो चलिए शुरू करते हैं :
#5 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव पर भिड़े थे। लेकिन जब चीजें रोमांचक मोड़ ले रही थी, यह मैच बाधित हो गया। स्टाइल्स और ब्रायन WWE के बाहर कई बार भिड़ चुके हैं।
यह काफी फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच हैं। ब्रायन और एजे के बीच के बेहतरीन तालमेल का नज़ारा स्मैकडाउन पर हम इन दोनों के बीच मैच देख चुके हैं। शायद इस मैच को बाधित इसलिए किया गया था ताकि भविष्य में यह दोनों फिर से एक-दूसरे का सामना कर सके।
#4 जॉन सीना
जॉन सीना को रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बस एक टाइटल जीतने की जरूरत है। क्या स्टाइल्स और सीना अगले साल रैसलमेनिया में एक-दूसरे का सामना करेंगे?
इन दोनों के बीच के बेहतरीन तालमेल को देखते हुए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि सीना स्टाइल्स को हराकर अपनी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं। अगर यह मैच अच्छा हुआ तो फैन्स भी नाखुश नहीं होंगे।
#3 रैंडी आॅर्टन
रैंडी आॅर्टन और एजे स्टाइल्स पहले भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। लेकिन दुर्भाग्य से यह एक ड्रीम फिउड में परिवर्तित नहीं हुआ।
ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि स्टाइल्स इस वक्त स्मैकडाउन लाइव के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक है और आॅर्टन भी एक बेबीफेस हैं। क्या हमें भविष्य में आॅर्टन का हील टर्न देखने को मिलेगा?
#2 सैथ रॉलिंस
अब आप पूछेंगे कि रॉलिंस दूसरे ब्रांड के सुपरस्टार का सामना कैसे करेंगे? हमारा जवाब है - रॉयल रंबल जीतकर। रंबल जीतकर रॉलिंस स्टाइल्स को चुनौती दे सकते हैं। इस मैच के लिए फैन्स की उत्सुकता देखने लायक होगी।
इंडिपेंडेंट सर्किट में नाम कमाकर आखिरकार WWE में कदम रखने वाले यह दो सुपरस्टार कंपनी के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं।इन दोनों के बीच का मैच किसी भी शो का मुख्य आकर्षण बन सकता है।
#1 द अंडरटेकर
'द फिनोम' बनाम 'द फिनोमेनल वन' के होने के संकेत कई बार दिए जा चुके हैं। रैसलमेनिया 34 में अपनी वापसी के बाद, अंडरटेकर पहले से ज्यादा अच्छी शारीरिक स्थिति में लग रहे हैं। क्या वह अपने इस विजयरथ को रैसलमेनिया 35 तक अटूट रख पायेंगे?
अंडरटेकर को रिटायर करना कोई मामूली बात नहीं है। लेकिन हमें लगता है कि स्टाइल्स इस काम के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।
लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक - संजय दत्ता