#2 सैथ रॉलिंस
अब आप पूछेंगे कि रॉलिंस दूसरे ब्रांड के सुपरस्टार का सामना कैसे करेंगे? हमारा जवाब है - रॉयल रंबल जीतकर। रंबल जीतकर रॉलिंस स्टाइल्स को चुनौती दे सकते हैं। इस मैच के लिए फैन्स की उत्सुकता देखने लायक होगी।
इंडिपेंडेंट सर्किट में नाम कमाकर आखिरकार WWE में कदम रखने वाले यह दो सुपरस्टार कंपनी के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं।इन दोनों के बीच का मैच किसी भी शो का मुख्य आकर्षण बन सकता है।
Edited by Staff Editor