रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन पर डेब्यू करते ही शिंस्के नाकामुरा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके म्यूजिक के साथ ही फैंस गाना शुरू कर देते है जो इस बात का प्रमाण है कि वो फैंस के साथ कनेक्ट कर लेते हैं और फैंस उन्हें पसंद भी करते है। जब वो NXT में थे, तब भी हाल यही था। अब जब वो स्मैकडाउन पर आए है तो ज़रूरी है कि उनका किसी के साथ फिउड हो और वो हुआ भी, जब डॉल्फ ने उनका एक अलग ही तरह का स्वागत किया। हालांकि इस फ़िउड में कोई ज़्यादा दम नहीं है और ये शायद बैकलैश पर एक मैच के साथ ही खत्म हो जाए। अब जबकि अगस्त ज्यादा दूर नहीं है तो ये ज़रूरी है कि WWE शिंस्के के लिए कुछ अच्छे फिउड बनाए जिनका अंत हम समरस्लैम में देख सकें। आज हम आपको बताते है उन 5 रैसलर्स के बारे में जिनके साथ शिंस्के के फिउड करके WWE फायदा पा सकती है।
#5 सैमी जेन
जो धमाल इन दोनों ने NXT में दिखाया था, वही धमाल ये स्मैकडाउन लाइव पर भी दिखा सकते हैं, और खास तौर पर एक पे-पर-व्यू पर तो ये कमाल ही कर सकते हैं। समरस्लैम साल का दूसरा बड़ा इवेंट है तो इसमें जाने के लिए इन दोनों को पुश मिलना ही चाहिए। जब सैमी ने रॉ छोड़ा था तो ये लगता था कि शायद स्मैकडाउन पर उनको कुछ अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, लेकिन यहां भी इनका यही हाल है। ये लगातार मैच हार रहे है, और इनके करियर को कोई दिशा नही मिल रही है। अगर शिंस्के से इनका फिउड होता है और वो सही से बिल्ड किया जाए तो वो दोनों के करियर सवाँर सकता है। #4 रैंडी ऑर्टन रैंडी 13 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है और वो मौजूदा वक्त में भी चैंपियन है। इस वक्त उनके सबसे बड़े चैलेंजर है जिंदर महल, लेकिन, बैकलैश पर उनका ये फिउड खत्म हो जाएगा, और उसके बाद उन्हें एक नए फिउड की ज़रूरत पड़ेगी, और वहां पर शिंस्के का आना, खुद शिंशिके के लिए अच्छा रहेगा। इस वक़्त 36 साल के शिंस्के एक वेटेरन है और उन्हें बड़े मैचेस में खेलने का तजुर्बा है। इस वजह से इन दोनों के बीच एक मैच तो धमाल कर जाएगा, और साथ ही शिंस्के को एक जबरदस्त पुश और ग्रोथ भी देगा। रैंडी रिंग में काम करने वाले सबसे क्लीन मूवर्स में से एक है, और इनके साथ काम करके सबको फायदा ही होगा। #3 केविन ओवंस केविन ओवन्स के पास ज़बरदस्त अनुभव है, और शिंस्के के पास भी। ये दोनों रैसलर्स ना सिर्फ रिंग से बल्कि उसके आस पास से भी अच्छी तरह वाकिब है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर जिस तरह कैविन ने यू.एस. टाइटल जीता और उसके बाद क्रिस जेरिको पर अटैक किया उससे वो एक जबरदस्त हील बन चुके हैं। अब वो खुद को फेस ऑफ अमेरिका बताते है। अगर इन दोनों अनुभवी रैसलर्स को एक साथ रिंग में छोड़ दिया जाए तो सोचिए क्या होगा। शायद पहली बार होगा जब हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि कोई कमेंट्री कर भी रहा है या नहीं। ये #2 जॉन सीना जॉन सीना इस वक़्त हॉलीवुड और WWE दोनों से ही अल्पविराम लेकर बैठे है, पर वो जल्द ही वापसी करेंगे। अगर उसी वक्त उन्हें शिंस्के के साथ लड़वाया जाए तो? यकीनी तौर पर देखा जाए तो ये काबिले तारीफ काम होगा। दोनो रैसलर्स 40 के पास है, और एक ओर जहाँ शिंस्के जापान सर्किट में धूम मचा चुके हैं, तो वहीं अमेरिका में जॉन सीना। अगर इन दोनों को एक साथ एक ही रिंग में रख दिया तो सोचिए क्या होगा? सीना और शिंस्के के रैसलिंग स्टाइल्स अलग अलग है और इसकी वजह से वो एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट ही करेंगे। वैसे भी समरस्लैम पर जॉन सीना का हाल बुरा ही रहा है। समरस्लैम में कम्पनी उन्हें एक लॉन्चिंग पैड की तरह इस्तेमाल करती है, जिसपर दूसरों के करियर बनाए जा सकें, और इस वक्त उसकी ज़रूरत शिंस्के को ज़्यादा है। अगर सीना यहां हार भी जाते है तो उससे उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। #1 एजे स्टाइल्स ये दोनों एक दूसरे को जापान के रैसलिंग दिनों से जानते हैं, और लोग इस इंतज़ार में थे कि ये दोनों कब दोबारा आमने सामने होंगे। अगर WWE इस मैच को बुक करती है, तो ये फैंस के लिए कमाल का अनुभव होगा, क्योंकि ये चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को रिंग में जबरदस्त टक्कर देंगे। अगर इन्हें 30 मिनट का समय मिला तो समरस्लैम के बाद लोग इनकी ही बातें कर रहे होंगे। लेखक: मैथेयूस अबव अनुवादक: अमित शुक्ला