रैंडी 13 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है और वो मौजूदा वक्त में भी चैंपियन है। इस वक्त उनके सबसे बड़े चैलेंजर है जिंदर महल, लेकिन, बैकलैश पर उनका ये फिउड खत्म हो जाएगा, और उसके बाद उन्हें एक नए फिउड की ज़रूरत पड़ेगी, और वहां पर शिंस्के का आना, खुद शिंशिके के लिए अच्छा रहेगा। इस वक़्त 36 साल के शिंस्के एक वेटेरन है और उन्हें बड़े मैचेस में खेलने का तजुर्बा है। इस वजह से इन दोनों के बीच एक मैच तो धमाल कर जाएगा, और साथ ही शिंस्के को एक जबरदस्त पुश और ग्रोथ भी देगा। रैंडी रिंग में काम करने वाले सबसे क्लीन मूवर्स में से एक है, और इनके साथ काम करके सबको फायदा ही होगा।
Edited by Staff Editor