जॉन सीना इस वक़्त हॉलीवुड और WWE दोनों से ही अल्पविराम लेकर बैठे है, पर वो जल्द ही वापसी करेंगे। अगर उसी वक्त उन्हें शिंस्के के साथ लड़वाया जाए तो? यकीनी तौर पर देखा जाए तो ये काबिले तारीफ काम होगा। दोनो रैसलर्स 40 के पास है, और एक ओर जहाँ शिंस्के जापान सर्किट में धूम मचा चुके हैं, तो वहीं अमेरिका में जॉन सीना। अगर इन दोनों को एक साथ एक ही रिंग में रख दिया तो सोचिए क्या होगा? सीना और शिंस्के के रैसलिंग स्टाइल्स अलग अलग है और इसकी वजह से वो एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट ही करेंगे। वैसे भी समरस्लैम पर जॉन सीना का हाल बुरा ही रहा है। समरस्लैम में कम्पनी उन्हें एक लॉन्चिंग पैड की तरह इस्तेमाल करती है, जिसपर दूसरों के करियर बनाए जा सकें, और इस वक्त उसकी ज़रूरत शिंस्के को ज़्यादा है। अगर सीना यहां हार भी जाते है तो उससे उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।