WWE WrestleMania सुपरस्टार्स के लिए एक सबसे बड़ा स्टेज है। इस इवेंट में जहां नए सितारों का जन्म होता है वहीं बहुत सी पुरानी दुश्मनी भी खत्म होती हैं। यह वही जगह है जहां फ़ैस प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे भावुक पलों को देखते हैं।इस साल का WWE WrestleMania 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को होने वाला है, जहां दर्शकों को रोमन रेंस, बैकी लिंच, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफ़ॉर्म करते नजर आ सकते हैं।𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓@BlxckmassDesignNew poster for #WrestleMania 38 for solo titles ! @MsCharlotteWWE @WWERomanReigns @BrockLesnar @ArcherOfInfamy @BeckyLynchWWE @ShinsukeN #RomanReigns #BrockLesnar #CharlotteFlair #BeckyLynch #DamianPriest #ShinsukeNakamura #WWE10:02 AM · Jan 5, 2022366New poster for #WrestleMania 38 for solo titles ! @MsCharlotteWWE @WWERomanReigns @BrockLesnar @ArcherOfInfamy @BeckyLynchWWE @ShinsukeN #RomanReigns #BrockLesnar #CharlotteFlair #BeckyLynch #DamianPriest #ShinsukeNakamura #WWE https://t.co/ZIH1z1p0Yuशो की बात करें तो WrestleMania 38 के मेन इवेंट का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। हालांकि WWE के पास अभी रोमन रेंस मेन इवेंट के टॉप कंटेंडर हैं। यह इवेंट 2 रात चलेगा जिसमें पहली रात में WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच या बियांका ब्लेयर को मेन इवेंट के लिए तैयार किया जा सकता है।आइए जानते हैं उन 5 मैचों के बारे में जो WrestleMania 38 के मेन इवेंट में हो सकते हैं।#5 रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर - WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन vs WWE चैंपियनWWE WrestleMania 38 में इस मैच के मेन इवेंट होने की सबसे ज्यादा संभावना है। 2021 के SummerSlam में लैसनर की वापसी के बाद से दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है। दोनों सुपरस्टार्स Day 1 में भिड़ने वाले थे लेकिन यह मैच रद्द हो गया। बाद में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बन गए और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का मैच WrestleMania के मेन इवेंट में हो सकता है।WWE@WWEacKNoWledGE mEEe#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle6:43 AM · Jan 8, 20223882563acKNoWledGE mEEe#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/RmQx7XXmjC#4 एलेक्सा ब्लिस vs शार्लेट फ्लेयर: SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचएलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर दो ऐसी सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania 38 के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं। 2021 में हुए Extreme Rules में शार्लेट ने ब्लिस की डॉल ‘लिली’ को तोड़ दिया था। WWE में वापसी के बाद ब्लिस को शार्लेट का वो ही वीडियो दिखाया गया था और निश्चित ही वो शार्लेट से अपना बदला लेना चाहेंगीं। फिलहाल एलेक्सा ब्लिस Raw का हिस्सा है और शार्लेट SmackDown का। Royal Rumble जीतकर शार्लेट को ब्लिस चुनौती दे सकती हैं जो WrestleMania 38 का मेन इवेंट हो सकता है।Alexsha Are The G.O.A.T.@AlexaDaGOATThe match to do at #WrestleMania38. #AlexaBliss vs. #CharlotteFlair1:18 AM · Jan 8, 2022329The match to do at #WrestleMania38. #AlexaBliss vs. #CharlotteFlair https://t.co/FDg0ydu1ba