जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में संपन्न हुए Money in the Bank पीपीवी के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी और वापसी के बाद जॉन सीना को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिला था। आपको बता दें, कंपनी Summer of Cena टूर के शुरूआत की घोषणा कर चुकी है और आने वाले दो महीनों तक जॉन सीना Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में दिखाई देने वाले हैं। देखा जाए तो WWE के लिए अपने शोज को रोमांचक बनाने का यह शानदार मौका है।Welcome to the #SummerOfCena!Check out more details on the live events where you can SEE @JohnCena this summer. ⬇️https://t.co/whIOXRmLhX— WWE (@WWE) July 20, 2021कोरोना महामारी के दौरान कई नए सुपरस्टार्स सामने आए थे और इन युवा टैलेंट्स को अभी तक जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स का सामना करने का मौका नहीं मिल पाया है। अगर इन युवा टैलेंट्स को जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिलता है तो चाहे इन मैचों के नतीजे कुछ भी रहें लेकिन सीना जैसे दिग्गज के साथ रिंग शेयर करने से इन सुपरस्टार्स को जरूर फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Summer of Cena के दौरान जरूर होने चाहिए।5- WWE सुपरस्टार जे उसो vs जॉन सीना"Main Event" Jey @WWEUsos has done it!#SmackDown #WrestleMania #AndreTheGiant pic.twitter.com/B138lF5mwh— WWE (@WWE) April 10, 2021WWE SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच होने की अफवाहें सामने आई थी। हालांकि, रोमन रेंस ने सीना के चैलेंज को ठुकरा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें, जे उसो लंबे समय से रोमन रेंस के प्रतिद्वंदियों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए आ रहे हैं और वह इस फ्यूड के दौरान जॉन सीना को भी परेशान कर सकते हैं।हालांकि, जे उसो, ऐज और केविन ओवेंस जैसे WWE सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं लेकिन सीना, जे उसो के करियर के सबसे बड़े चैलेंज होंगे। जिमी उसो की वापसी की वजह से जॉन सीना और जे उसो का मैच और भी बेहतरीन साबित हो सकता है। अगर जे उसो को जॉन सीना का सामना करने का मौका मिलता है तो जिमी इस मैच के दौरान दखल देकर सीना को मैच जीतने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।