3) बफ बैगवेल बनाम बुकर टी: मंडे नाइट रॉ(2 जुलाई, 2001)
जब विंस मैकमैहन ने WCW खरीदी, तो WWE का पूरा कंपटीशन लगभग समाप्त हो चुका था। WCW वही रैसलिंग कंपनी रही थी, जिसके कारण WWE को लगातार करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा था।
विंस मैकमैहन ने WCW खरीद तो ली थी, परन्तु फैंस की नजर में अभी भी WCW, WWE से बेहतर दिखाई पड़ रही थी। इसी कारण 2 जुलाई, 2001 की मंडे नाइट रॉ में विंस मैकमैहन ने WCW स्टार्स बुकर टी और बफ बैगवेल के बीच मैच की पुष्टि की।
इस मैच को रॉ के इतिहास के सबसे ख़राब मैचों में शुमार किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यही था कि दोनों सुपरस्टार्स, फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाये। इस मैच के बाद WCW को पूरी तरह ख़त्म करने की दिशा में कदम उठाए गए।
Edited by Ankit