#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप - फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच)
Ad
द मिज़ WWE के महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस में से एक हैं। हालांकि क्या वह अपनी चैंपियनशिप को किसी और के हाथों में जाने देंगे? स्ट्रोमैन के साथ लड़ने के बाद यह साफ है कि द मिज़ उनसे काफी डरे हुए हैं। WWE यूनिवर्स को भी यह काफी पसंद आया जब स्ट्रोमैन ने द मिज़ को मिज़टूराज से साथ पीटा। एलिमिनेशन चैंबर में भी हमें ऐसे ही बढ़िया पल देखने को मिल सकते हैं। फॉल्स काउंट एनीवेयर स्टीपुलेशन डालने के बाद यह मैच काफी मजेदार बन जाएगा। हालांकि, इन दोनों के मैच में स्ट्रोमैन जीतने की संभावना काफी होगी। लेकिन, क्या फैंस भी ऐसा देखना चाहते हैं?
Edited by Staff Editor