#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जॉन सीना
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सामने आए सभी सुपरस्टार को हराया है जिसमें जॉन सीना का नाम भी शामिल है हालांकि क्या वह ऐसा रैसलमेनिया में भी कर सकते हैं? साल 2009 के एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना एक कोड ब्रेकर, 619 और एक स्पीयर खाने के बाद ही एलिमिनेट हुए थे। अगर इस बार स्ट्रोमैन के साथ भी ऐसा होता है और मान लीजिए जॉन सीना उन्हें पिन कर एलिमिनेट कर देते हैं। क्या आपको लगता है कि स्ट्रोमैन सीना को ऐसे ही जाने देंगे? एलिमिनेट होने के बाद भी स्ट्रोमैन सीना को काफी मारेंगे। अगर यह मैच रैसलमेनिया में होता है तो फैंस काफी खुश होंगे। लेखक- अभिषेक कुंडू अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor